दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शुरू हुआ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, भर्ती प्रक्रिया की जानकारी न होने से एंबुलेंस की लगी कतार - सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बना सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से शुरू हो गया है. कुछ प्रोटोकॉल के तहत मरीज को भर्ती मिलेगी.

sardar patel covid care center started
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर

By

Published : Apr 26, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों के लिए राहत की बात ये है कि आज 10 बजे से दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बना सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू हो गया है. लेकिन इसमें मरीज सीधे भर्ती नहीं हो सकेंगे उन्हें सबसे पहले जिला निगरानी अधिकारी के रेफर करने के बाद ही यहां इलाज किया जाएगा.

शुरू हुआ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर

ये हैं नियम

ITBP की निगरानी में शुरू किए जस रहे है इस सेंटर के लिए प्रोटोकॉल तय किए गए हैं. जिनके बाद ही उन्हें यहां भर्ती किया जाएगा. हर जिले में जिला निरीक्षक अधिकारी तय किए गए हैं. मरीज को पहले उन्हें फोन करना होगा. उसके बाद अधिकारी मरीज की कोरोना रिपोर्ट, ऑक्सीजन लेवल और जटिलताओं की जांच करेंगे. अगर अधिकारी को लगा कि मरीज को इस सेंटर में भर्ती करने की जरूरत है तो वह एक नम्बर देंगे जिसके बाद सेंटर जाना पड़ेगा. वहां डोक्यूमेंट की जांच के बाद ही मरीजों भर्ती किया जाएगा.

ये हैं सुविधाएं

इस कोविड सेंटर में भर्ती हुए मरीजों को इलाज के साथ दवा, खाना और अन्य सुविधाएं भी बिल्कुल निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी. अगर कोई मरीज तनावग्रस्त हैं, तो उनके लिए कंसल्टेशन की व्यवस्था भी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें:- सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू न होने से बाहर मरीजों का लगा जमावड़ा

जानकारी न होनें से मरीज परेशान

लोगों को भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी न होनें के कारण यहां काफी संख्या में मरीज एंबुलेंस और अपने पर्सनल गाड़ियों पर परेशान हो रहे हैं. यहां लंबी-लंबी कतार में एंबुलेंस लगी हुई है. स्पीकर के माध्यम से बार-बार अनाउंस कर जानकारी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details