नई दिल्ली: दिल्ली वासियों के लिए राहत की बात ये है कि आज 10 बजे से दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बना सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू हो गया है. लेकिन इसमें मरीज सीधे भर्ती नहीं हो सकेंगे उन्हें सबसे पहले जिला निगरानी अधिकारी के रेफर करने के बाद ही यहां इलाज किया जाएगा.
ये हैं नियम
ITBP की निगरानी में शुरू किए जस रहे है इस सेंटर के लिए प्रोटोकॉल तय किए गए हैं. जिनके बाद ही उन्हें यहां भर्ती किया जाएगा. हर जिले में जिला निरीक्षक अधिकारी तय किए गए हैं. मरीज को पहले उन्हें फोन करना होगा. उसके बाद अधिकारी मरीज की कोरोना रिपोर्ट, ऑक्सीजन लेवल और जटिलताओं की जांच करेंगे. अगर अधिकारी को लगा कि मरीज को इस सेंटर में भर्ती करने की जरूरत है तो वह एक नम्बर देंगे जिसके बाद सेंटर जाना पड़ेगा. वहां डोक्यूमेंट की जांच के बाद ही मरीजों भर्ती किया जाएगा.