नई दिल्ली: सुप्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सिंगर सपना चौधरी ने नई वीडियो जारी कर अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. जिसमें उन्होंने लोगों को बताया है कि वो लॉकडाउन में भी लाइव शो करेंगी. उस लाइव शो से की गई कमाई का कुछ हिस्सा देश को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में डोनेट करेंगी.
लॉकडाउन में सपना चौधरी करेंगी लाइव शो, घर बैठे फैंस के लिए देंगी परफॉर्मेंस - सपना चौधरी लाइव कॉन्सर्ट
सपना ने अपनी वीडियो जारी कर लॉकडाउन के दौरान बोर हो रहे उनके फैंस को एंटरटेन करने के लिए लाइव परफॉर्मेंस देने का निर्णय लिया है. सपना ने अपनी वीडियो में बताया कि वो अपने घर से ही पॉजिटिविटी कॉन्सर्ट परफॉर्मेंस करेंगी. इस कॉन्सर्ट को उनके फैंस सोशल मीडिया चैनल के जरिए घर बैठे देख सकेंगे.
पॉजिटिविटी कॉन्सर्ट के जरिए घर बैठे अपने फैंस को करेंगी एंटरटेन
सपना ने अपनी वीडियो जारी कर लॉकडाउन के दौरान बोर हो रहे उनके फैंस को एंटरटेन करने के लिए लाइव परफॉर्मेंस देने का निर्णय लिया है. सपना ने अपनी वीडियो में बताया कि वो अपने घर से ही पॉजिटिविटी कॉन्सर्ट परफॉर्मेंस करेंगी. जिसके अंदर डांसिंग और सिंगिंग की जाएगी. इस कॉन्सर्ट को उनके फैंस सोशल मीडिया चैनल के जरिए घर बैठे देख सकेंगे.
5 लकी विनर्स को मिलेगा वन टू वन बातचीत करने का मौका
वहीं सपना ने ये भी बताया कि इस लाइव कंसर्ट में एक गेम भी खेला जाएगा. जिसमें 5 लकी विनर्स को उनसे ऑनलाइन वन-टू-वन बातचीत करने का मौका मिलेगा.
3 मई को होगा पहला लाइव शो
इसके अलावा सपना ने ये भी बताया कि 3 मई शाम 6:00 बजे अपना पहला लाइन शो करेंगी. जिसके लिए वो बहुत उत्साहित हैं.