नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी संतोष कुमार (30) ने कई बीमार लोगों की जिंदगी बचाई है. दरअसल दिल्ली एम्स में ब्रेन डेड घोषित होने के बाद संतोष के परिजनों ने उसके अंगदान करने का साहसी निर्णय लिया. हाल ही में एक हादसे के बाद संतोष कुमार को अलीगढ़ के एक ट्रॉमा अस्पताल में लाया गया था. सात अक्टूबर को उसे चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन हालत गंभीर होता देख उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था.
हालांकि दिल्ली एम्स ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और 14 अक्टूबर को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिय गया. इसके बाद अस्पताल की ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन (ओआरबीओ) द्वारा परिवार को अंगदान के महत्व के बारे में बताया गया कि उनका निर्णय कैसे कई लोगों के जीवन को बदल सकता है. इसके बाद संतोष का परिवार अंगदान के लिए राजी हो गया. संतोष का दिल, लिवर और एक किडनी को एम्स में अंग प्रत्यारोपण का इंतजार कर रहे लोगों को दान किया गया, जबकि दूसरी किडनी को राम मनोहर लोहिया में भर्ती मरीज को प्रत्यारोपित की गई.