नई दिल्ली: जेएनयू मामले में राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेएनयू विवाद मामले में घायल छात्रों से मिलने एम्स पहुंचे. संजय सिंह के साथ मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती मौजूद रहे हैं. इसी बीच एम्स के बाहर भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे भी लगे.
'BJP ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया, कहां सो रहे हैं अमित शाह' - jnu protest
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेएनयू विवाद मामले में घायल छात्रों से मिलने एम्स पहुंचे. संजय सिंह के साथ मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती मौजूद रहे हैं. इसी बीच कुछ लोगों ने भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए है.
'दिल्ली में कानून व्यवस्था केंद्र की जिम्मेदारी है'
सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था कायम करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. भाजपा ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. कहां सो रहे है अमित शाह.
'प्रधानमंत्री जी मामले का संज्ञान ले'
इसके बाद सोमनाथ भारती ने कहा कि हम छात्रों से मिलने आए थे. उन्होंने एबीवीपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके गुंडे यहां भी मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है माननीय प्रधानमंत्री जी को उसका संज्ञान लेना चाहिए.