नई दिल्ली:कोरोना से बचाव के लिए पुलिस स्टेशन में लगातार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली पुलिस पूरे प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में साउथ वेस्ट जिले के वसंत कुंज थाने में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. लोगों को सैनेटाइज करने के बाद ही पुलिस स्टेशन में अंदर आने दिया जाएगा.
थाने में लगाई गई सैनिटाइजर मशीन थाने में सैनिटाइजर मशीन
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज साउथ थाने में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जिससे कोई भी शिकायतकर्ता आता है तो सबसे पहले थाने में उसका टेंपरेचर चेक किया जाएगा. उसके बाद सैनिटाइजर मशीन से उसे सैनेटाइज करने के बाद ही थाने में एंट्री करने की परमिशन दी जाएगी.
मिलने से पहले हाथ धोएं
थाने में जो भी शिकायत करने आएंगे. पुलिसकर्मी डिस्टेंस बनाकर उनसे बात करेंगे. वसंत कुंज साउथ थाने में अगर एसएचओ से मिलना हो या एडिशनल एसएचओ से मिलना हो, तो पहले हाथों को सैनेटाइज करना होगा. उसके बाद शिकायतकर्ता पास में रखे वाटर कूलर से गरम पानी पीने को दिया जाएगा. साथ ही उन्हें विटामिन सी की गोली भी दी जाएगी.