नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित एमसीडी जोन (MCD Office Green Park) के बाहर शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इससे एक दिन पहले सेंट्रल जोन के सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. लेकिन शुक्रवार को साउथ एमसीडी जोन के निगम कर्मियों ने भी अपनी मांगों को लेकर ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखकर एमसीडी के कार्यालय में ताला लगा दिया गया, ताकि प्रदर्शनकारी कर्मचारी ऑफिस के अंदर ना दाखिल हो पाएं.
South MCD Zone सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष निरंजन बिड़ला की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं. कर्मचारियों की मांग है कि वह करीब 25 साल से एमसीडी में काम कर रहे हैं. लेकिन उनको नियमित नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें समय पर वेतन दिया जाता है.
उनकी मांग है कि उन्हें पूर्ण रूप से नियमित किया जाए. कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी सफाई कर्मचारियों से सफाई जारी रखी थी. अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की जाती है तो इस तरह का प्रदर्शन आगे भी करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD: वेतन को लेकर सफाई कर्मचारियों का इंतजार खत्म, 77 करोड़ की राशि जारी
सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष निरंजन बिड़ला ने मीडिया को बताया कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. पिछले कई सालों से हमारी मांग है कि हमें नियमित किया जाए. लेकिन ना तो हमारी दिल्ली सरकार को चिंता है और ना ही निगम के अधिकारियों को हमारी चिंता है.