नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली में हमारी महिला टोली के सदस्य मिलकर अलग-अलग इलाके में लगातार सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. जिससे इस महामारी से बचा जा सकें. इस काम के लिए उन्होंने स्वयं अपने पैसों से सैनिटाइजेशन मशीन खरीदी है.
महरौली में सैनिटाइजेशन अभियान देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, दिल्ली में इसके मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे दिल्ली प्रशासन और अधिक मुस्तैद हो गया है.
अब आम लोग भी इसके लिए हाथ आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली महरौली में हमारी महिला टोली के सदस्य स्वयं अपने खर्चे से सैनिटाइजर मशीन खरीदकर अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं.
'महामारी से मिलकर लड़ें'
संस्था की अध्यक्ष का कहना है कि उनका और उनकी पूरी टीम का एक ही उद्देश्य है कि कोरोना महामारी का प्रकोप न फैले. इसीलिए वो हर दिन महरौली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. साथ ही सभी लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं.