नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूल से दो बच्चे लापता हो गए. दोनों बच्चे 5वीं कक्षा के छात्र थे. शाम को तय समय पर जब बच्चे घर नहीं आए तो बच्चों के परिजन उन्हें खोजते हुए स्कूल पहुंचे. दोस्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बच्चों की स्कूल टीचर ने किसी बात पर पिटाई कर दी थी. इसके बाद वो दोपहर में ही स्कूल से चले गए थे और कहा था कि वो घर नहीं जायेंगे. घर वाले बहुत चिंतित हुए और दोनों बच्चों को ढूंढना शुरू किया. बहुत खोजबीन के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने संगम विहार थाना में मामला दर्ज कराया.
टीम बनाकर पुलिस ने की खोजबीनःसंगम विहार थाने में दो बच्चों के लापता होने की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई. शिकायत मिलने के बाद थाना के एसीपी राम सुन्दर और संगम विहार एसएचओ सरोज तिवारी ने अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चों को खोजना शुरू किया. पुलिस ने एएसआई ओम प्रकाश और सुरेन्द्र के नेतृत्व में तलाशी शुरू की.
एसीपी राम सुन्दर और एसएचओ सरोज तिवारी के नेतृत्व में पूरे इलाके में खोजबीन शुरू की गई. छोटी-छोटी कुल 15 टीमों ने मिलकर खोजबीन शुरू की. संगम विहार की 15 टीमों ने इलाके की हर गली, दुकान, पार्क, जंगल हर जगह तलाश की लेकिन दोनों बच्चों का कुछ अता पता नहीं चला. दोनों बच्चों की उम्र 10 साल है.