दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NGO ने स्थानपना दिवस की 12वीं वर्षगांठ पर कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

वंचित वर्गों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले संगम विहार स्थित एनजीओ एस4एनजीओ(S4 NGO) ने वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर कई स्थानीय लोगों को कोरोना वारियर्स का सम्मान दिया.

corona warriors
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

By

Published : Sep 15, 2020, 6:52 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली केसंगम विहार स्थित शिक्षा स्वास्थ्य सेवा समिति (S4 NGO PAN INDIA) का 12वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समारोह में कोविड-19 के दौरान अथक प्रयास करने वाले लोगों को कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया.

कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष- पी.डी. वर्खिया, पुलिस सहयोग संघ की अध्यक्षा सीमा बेनीवाल, जय सत्यशोधक समाज के अध्यक्ष-एडवोकेट राजेंद्र सिंह, एडवोकेट प्रकाश ज्योति, आनंद मित्र बुद्ध विहार के पूर्व अध्यक्ष अमरचंद, बौद्ध संस्था के होने वाले एडवाइजिंग बोर्ड के चेयरमैन और पदेन अध्यक्ष किशन पाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे.


गरीबों के मुफ्त शिक्षा के लिए 27 सेंटर्स खोले गए

कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.बी. गौतम ने बताया कि अभी तक एनजीओ की ओर से एजुकेशन के 26 सेंटर खोले जा चुके हैं. हाल ही में 27वां सेंटर खानपुर खेमचंद मार्केट देवली मोड़ पर स्थापित किया जा चुका है. इस संस्था के सभी समितियों की अध्यक्ष लोगों ने S4 एनजीओ के 12वें स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. और तन मन धन से संस्था को सहयोग देने पर भी जोर दिया. मुख्य अतिथि एसीपी अनिल कुमार गौतम जी ने भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक अनिल गोयल, राष्ट्रीय अध्यक्ष एमबी गौतम एवं मुख्य अतिथि कमल मार्केट नई दिल्ली क्षेत्र के एसीपी अनिल कुमार गौतम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संघ के महासचिव मोहम्मद मुस्तकीम , ग्रोविंग स्टार वेलपुअर हैंडीक्राफ्ट सोसायटी की अध्यक्षा शाहिदा खातून एवं संस्था की संरक्षक धर्मपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्हाक, बिहार संयोजक मोहम्मद जकी उल्लाह उर्फ दुलारे, साउथ दिल्ली कमेटी (S4 NGO) के सचिव सतवीर जीनवलाल को कोरोना योद्धा के सर्टिफिकेट दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details