दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक महीने बनी रतिया मार्ग की पक्की सड़क को केबल बिछाने के लिए काटा - संगम विहार समाचार

संगम विहार रतिया मार्ग के गली नंबर 17 के पास मुख्य चौराहे के पक्का हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर यहां तोड़फोड़ शुरू हो गई है. रिलायंस के केबल डालने के लिए गली नंबर 17 के मुख्य चौराहे की सड़क को काट दिया गया है.

sangam vihar ratiya marg cut for laying reliance cable
सड़क को केबल बिछाने के लिए काटा

By

Published : Dec 13, 2020, 10:18 PM IST

नई दिल्लीःसंगम विहार का रतिया मार्ग अभी ठीक से बना भी नहीं है कि यहां एक बार फिर केबल लाइन बिछाने के लिए तोड़फोड़ शुरू हो गई है. गली नंबर 17 के पास तिराहे पर रिलायंस केबल की लाइन बिछाने के लिए पूरी सड़क को खोद डाला गया है. सड़क पर ही खुदाई के मलबे को डाल दिया गया है, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

पक्की सड़क को केबल बिछाने के लिए काटा

एक महीने पहले ही पक्की हुई थी सड़क

बता दें कि लगभग 1 महीने पहले ही 17 नंबर गली से लेकर 200 मीटर तक इस सड़क को पक्का बनाया गया था, लेकिन इसी बीच यहां सड़क को काट दिया गया है. स्थानीय लोगों का खासकर व्यापारी वर्ग काफी नाराज हैं. उनका मानना है कि जब एक महीने पहले सड़क बन रही थी उस समय टेलीफोन के लाइन क्यों नहीं बिछाए गए?

काफी प्रयासों के बाद बाद 10 साल बाद बनी थी सड़क

गली नंबर 17 तिराहे पर हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले कैमरे के सामने नहीं आने की शर्त पर बताया कि कुछ दिन पहले ही गली नंबर 17 रतिया मार्ग की सड़क को कंक्रीट का बनाया गया था. इससे पहले यहां बिन बरसात ही पानी जमा रहता था. सड़क पर खाली पड़ी जगह में हमेशा भरा रहता था. काफी प्रयासों के बाद इस जगह को पक्का बनाया गया था, लेकिन एक महीने बाद ही रतिया मार्ग गली नं 17 के मुख्य चौराहे पर रिलायंस के केबल लाइन बिछाने के लिए सड़क पर जेसीबी चला दिया गया है. पूरे चौराहे को तोड़कर बराबर कर दिया गया है.

गली नंबर 8 के पास भी सड़क काटकर छोड़ दिया है

इसी तरह से गली नंबर 8 के पास वाली सड़क को भी तोड़ कर छोड़ दिया गया है. एक तो काफी प्रयासों के बाद 10 साल के लंबे इंतजार के बाद रतिया मार्ग का कुछ हिस्सा पक्का हुआ, उसे भी एक महीने के भीतर ही तोड़ कर पहले जैसा बना दिया गया है. इसके पहले भी कई बार रतिया मार्ग को तोड़ा और बनाया गया है.

क्या कहता है नियम...

सरकारी नियम के तहत जो कंपनी अपने काम के लिए किसी सड़क की कटिंग करती है, तो काम पूरा होने के बाद उसे ही उस सड़क को पहले जैसा बनाना होता है, लेकिन जहां कई कंपनियां और ठेकेदार पाइपलाइन और टेलीफोन और बिजली के तारों को बिछाने के बाद सड़क को ऐसे ही टूटी फूटी हालात में छोड़ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details