दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रतिया मार्गः जलभराव और जाम बना राहगीरों के लिए मुसीबत - संगम विहार बारिश

पानी, बिजली, सड़क और नालियों की समस्या से जूझ रही संगम विहार की जनता को रतिया मार्ग में लगने वाले भयंकर जाम से भी जूझना पड़ रहा है. थोड़ी सी बारिश के बाद स्थिति अनियंत्रित हो जाती है. लोगों को काफी देर तक कीचड़ और पानी में फंसा रहना पड़ता है.

sangam vihar raitya marg jam due to traffic and dividers
रतिया मार्ग जाम

By

Published : Aug 24, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्लीः संगम विहार में हुई हल्की बारिश के बाद उमस से लोगों को राहत मिली है. पिछले दो दिनों से मौसम उमस भरा हुआ था. संगम विहार इलाके में लगातार 5 से 7 घंटे तक बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सोमवार को हुई हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली. वहीं सड़क पर पानी भी भर गया, जिसकी वजह से रतिया मार्ग पूरा जाम हो गया.

रतिया मार्ग पर लगा भयंकर जाम!

लोग जहां थे, वहीं पर फंसे रह गए. पानी और कीचड़ से होकर लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा था. वैसे यहां पर हर दिन ऐसी ही स्थिति पैदा होती है. जब से रतिया मार्ग दो हिस्सों में बांटा है, तब से यहां पर जाम लगने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है.

सड़क के दोनों किनारे दो-दो फीट जगह नाले ने घेर लिया है. बाकी बचे सड़क को डिवाइडर लगाकर दो हिस्सो में अलग कर दिया गया है. जिसकी वजह से दोनों ही तरह किसी एक वाहन के निकलने का रास्ता बच गया है. लेकिन जब लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ करते हैं, तो गाड़ी फंस जाती है. इसकी वजह से एक लंबा जाम लग जाता है.

डिवाइडर लगाने से बढ़ी जाम की समस्या

ऐसा भी नहीं है कि डिवाइडर लगाने से ट्रैफिक के नियमों का पालन हो रहा है. जिसको जिधर मन होता है उधर से ही निकलने लगता है, परेशानी तभी शुरू होती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि जब पूरी रतिया मार्ग को कंक्रीट का नहीं बनाया गया है, तो 500 मीटर के लिए डिवाइडर क्यों लगाया गया? इस डिवाइडर की वजह से रतिया मार्ग में जाम लगने की गंभीर समस्या पैदा हो गई है.

हल्की बारिश में ही जाम हो जाता है रास्ता

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बताते हैं कि संगम विहार हल्की बारिश में भी जलभराव की समस्या से त्रस्त रहता है. इसकी वजह से रतिया मार्ग जाम हो जाता है. उन्होंने बताया कि रतिया मार्ग को करीब 500 मीटर तक कंक्रीट का बनाया गया है. ऐसा करने से दोनों तरफ सड़क करीब 4 फीट संकरी हो गई है. इससे सड़क की चौड़ाई बहुत कम हो गई है. इसी वजह से रतिया मार्ग पर जाम बना रहता है. उन्होंने विधायक से मांग की है कि वह इस ओर ध्यान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details