नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस (Sangam Vihar Police) ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सोने की अंगूठी, सोने का हार, चांदी के सिक्के, सोने की चेन, चांदी के लॉकेट, चांदी के कंगन इत्यादि सामान बरामद किए हैं. आरोपी पहचान अमित के रूप में की गई है, वहीं सह आरोपी जीतेंद्र की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह 24 तारीख को किसी शादी समारोह आ गए थे. जिस के बाद वो घर पहुंचे तो पाया कि घर से चोरी हो गई है. इस मामले में संगम विहार पुलिस स्टेशन (Sangam Vihar Police) में ममला दर्ज कर लिया गया.