दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi: संगम विहार पुलिस ने एक स्नैचर को दबोचा, कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में संगम विहार थाने की पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था. Sangam Vihar police arrested an active snatcher

पुलिस ने एक सक्रिय स्नैचर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने एक सक्रिय स्नैचर को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले के संगम विहार पुलिस थाने की टीम ने एक सक्रिय लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान 32 वर्षीय मोंटी (पुत्र विनोद) निवासी संगम विहार के रूप में हुई है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक फोन बरामद किया है.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि चार नवंबर को पुलिस स्टेशन संगम विहार में मोबाइल फोन की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि वह राशन की दुकान पर लाइन में इंतजार कर रहा था. तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसका मोबाइल फोन लूट कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू की.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी रामसुंदर और संगम विहार थाने के एसएचओ सरोज तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में सब इंस्पेक्टर सुमित, हेड कॉन्स्टेबल देशराज, हेड कॉन्स्टेबल पवन, हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल और हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चंद को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें-Chain Snatching In Noida: चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल

टीम ने अपराध स्थल के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पिछले कुछ दिनों में जेल से रिहा किए गए अपराधियों की सूची प्राप्त की, टीम के प्रयास तब सफल हुए जब अपराध में शामिल आरोपी व्यक्ति की पहचान मोंटी के रूप में हुई. निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: एएटीएस की टीम ने दो शराब तस्करों को दबोचा, 600 क्वार्टर शराब बरामद

Last Updated : Nov 5, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details