नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले के संगम विहार पुलिस थाने की टीम ने एक सक्रिय लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान 32 वर्षीय मोंटी (पुत्र विनोद) निवासी संगम विहार के रूप में हुई है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक फोन बरामद किया है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि चार नवंबर को पुलिस स्टेशन संगम विहार में मोबाइल फोन की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि वह राशन की दुकान पर लाइन में इंतजार कर रहा था. तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसका मोबाइल फोन लूट कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू की.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी रामसुंदर और संगम विहार थाने के एसएचओ सरोज तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में सब इंस्पेक्टर सुमित, हेड कॉन्स्टेबल देशराज, हेड कॉन्स्टेबल पवन, हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल और हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चंद को शामिल किया गया.