दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार: पार्षद जितेंद्र कुमार ने बांटे मास्क, लोगों को किया जागरुक - पार्षद जितेंद्र कुमार ने लोगों को किया जागरुक

कोरोना के प्रकोप बढ़ने और लोगों कर मास्क नहीं पहनने की आदत को सुधारने और जागरूकता के लिए संगम विहार के पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे क्षेत्र में मास्क बांटे.

councilor Jitendra Kumar
पार्षद जितेंद्र कुमार

By

Published : Nov 24, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार वार्ड संख्या 88 के पार्षद जितेंद्र कुमार ने संगम विहार में फेस मास्क का वितरण करके कोरोना जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सभी सुरक्षा नियमों के पालन का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी नागरिकों से कोरोना से बचाव के हर जरूरी उपाय अपनाने की अपील की है.

जीतू ने नागरिकों और दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे अपने पास अतिरिक्त मास्क रखें ताकि अगर किसी ने मास्क नहीं पहना हो, तो उसे मास्क देकर सुरक्षित एवं जागरूक कर सकें. ऐसा कर आप अपने नागरिक धर्म का भी पालन कर सकेंगे.



वार्ड संख्या 88 से शुरू किया जागरूकता अभियान

पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने संगम विहार के वार्ड 88 से इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की और रतिया मार्ग के मुख्य प्रवेश मार्ग तक पदयात्रा करके नागरिकों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इन दो आसान नियमों का पालन करके हम कोरोना का खतरा कम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है और एक दूसरे की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details