दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे हैं संगम विहार के निवासी, कहां है फ्री पानी!

संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां पानी की सप्लाई नहीं है. पानी के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता है. सुबह साढ़े तीन बजे पानी सप्लाई शुरू होते ही लोग पानी भरने के लिए निकल पड़ते हैं. लोगों को दूसरी जगहों पर जाकर पानी लाना पड़ता है.

drinking water issue
भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे लोग

By

Published : May 28, 2020, 6:51 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली का पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत पानी की पड़ रही है, लेकिन संगम विहार के लोग पानी की जबरदस्त किल्लत झेलने के लिए मजबूर हैं.

भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे लोग

यहां हालात ऐसे हैं कि पानी की लिए लोग रात-रात भर जागते रहते हैं. सुबह साढ़े तीन बजे पानी सप्लाई शुरू होते ही लोग पानी भरने के लिए निकल पड़ते हैं. लोग पानी के लिए दूसरे के रहमोकरम पर ही हैं. यहां सुबह 3 बजे से ही लोग बड़ी संख्या में पानी के लिए बर्तन लेकर सड़क पर भटकते रहते हैं. लोगों को दूसरी जगहों पर जाकर पानी लाना पड़ता है.

पानी के लिए तरस रहे संगम विहार के लोग

आपको बता दें कि संगम विहार इलाके के लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सब्जी बेचकर गुजारा करने वाला गली नंबर 18 के निवासी संतोष ने बताया कि हम लोग दिन गिनते रहते हैं कि पानी कब आने वाला है. इसके बाद जिस दिन पानी आता है. उस दिन लाइन लगाकर पानी के लिए खड़े होते हैं तब तक अचानक पानी नल से गायब हो जाता है.

'नियमित नहीं होती पानी की सप्लाई'

संतोष ने बताया कि वैसे सुबह 3.30 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पानी आता है. उससे हम लोग बर्तन लेकर निकल पड़ते हैं. जिस गली में मीटर बाहर लगा होता है. उसके मालिक से आग्रह कर पानी भर लेते हैं. कई बार पानी की सप्लाई जल्दी बंद हो जाती है. जिसकी वजह से बहुत सारे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता. संतोष ने अपनी विवशता बताते हुए कहा कि वो गरीब है और 1400 रुपये में मिलने वाला टैंकर नहीं मंगा सकता है.

ताकतवर को ही मिलता है पानी

रिक्शा चालक रामदीन का कहना है कि यहां पानी की बड़ी दिक्कत है. पानी मिल नहीं रहा है. 10 लीटर भी पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी के लिए रोज यहां मारामारी हो जाती है. लोगों को बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा हो जाता है. मारपीट तक की नौबत आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details