नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुध नगर जनपद में शराब की कई दुकानें हैं, जहां सेल्समैन निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचते हैं. यह किसी से छुपा नहीं है, पर ऐसे ही एक मामले का खुलासा तब हुआ जब आबकारी विभाग ने नोएडा के सदरपुर में चल रही एक शराब के ठेके पर छापा मार कर सेल्समैन को रंगेहाथ अधिक मूल्य पर शराब बेचते हुए पकड़ लिया. जिस को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में स्थित शराब की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेच रहा था. सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगेहाथों पकड़ा तथा उसके खिलाफ थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में स्थित शराब की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन अंकित कुमार तय मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेच रहा था. इस बात की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी. आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वहां पर छापेमारी की गई.
आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी अंकित तय मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर शराब की बोतल बेचते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि उसे रंगे हाथों पकड़ कर थाना सेक्टर 39 पुलिस के हवाले किया गया. थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.