दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू के दौरान साकेत पुलिस ने पिकेट लगाकर की चेकिंग - नाइट कर्फ्यू में साकेत पुलिस सर्तक

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस कर्फ्यू कराने के लिए मुस्तैद दिखी. दक्षिणी दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस ने पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की.

Police checking vehicles
वाहनों की चेकिंग करती पुलिस

By

Published : Apr 7, 2021, 4:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के देखते हुए केजरीवाल सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया है. इस बीच साउथ दिल्ली के साकेत थाना इलाके में पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग करती दिखी. इस दौरान कई लोगों के चालाल भी काटे गए.

दिल्ली पुलिस दिखी सक्रिय
दिल्ली पुलिस दिखी सक्रिय
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 10बजे से पहले ही साउथ दिल्ली के साकेत मॉल को भी बंद करा दिया गया. वहीं, साकेत मॉल के बाहर साकेत थाने की पुलिस ने पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग की. इस दौरान कई लोगों के चालान भी काटे. दिल्ली पुलिस कोरोना के उभरते मामलों को देखते हुए काफी सक्रिय है. आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी रख रही है. इसके साथ ही लोगों को सचेत कर रही है और उनके बाहर निकलने के कारण पूछ रही है. एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि लोगों से अपील करते हैं कि रात 10 बजे के बाद घर से बाहर ना निकलें. नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details