नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की साकेत थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान हिमांशु और बिट्टू कुमार भट्ट के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों के पास से चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल और चोरी के दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.
साकेत पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, दो मोटर साइकिल समेत मोबाइल बरामद - साकेत पुलि,
साकेत पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान हिमांशु और बिट्टू कुमार भट्ट के रूप में की गई है.
आरोपी कर सकते है कई बड़े मामले का खुलासा
साथ ही दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के पास से एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई, जिसे 12 जून को महरौली थाना अंतर्गत इलाके से चोरी किया गया था. आरोपी बिट्टू कुमार भट्ट के ऊपर कोटला मुबारकपुर थाने में पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वहां लॉकडाउन के समय पैरोल से बाहर आया था. वहीं पुलिस लगातार दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं. उम्मीद है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.