दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवसः दुल्हन की तरह सजाया जा रहा साकेत मॉल - Select City Walk Mall

15 अगस्त 2020 को देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इसी के मद्देनजर शहर, कस्बा और देहात की दुकानें तिरंगे से सजी हुई हैं. वहीं साउथ दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल को भी तिरंगे से सजा दिया गया है.

saket mall being decorated like bride for independence day
साकेत मॉल

By

Published : Aug 13, 2020, 9:47 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. बाजार से लेकर मॉल तक सजने लगे हैं. साउथ दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं पूरा मॉल तिरंगे में सराबोर है.

दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है साकेत मॉल

प्रशासन की तरफ से लगातार मॉल को अच्छे ढंग से सजाने की कोशिश लगातार जारी है. आपको बता दें कि परसों 15 अगस्त यानि की स्वतंत्रता दिवस है. उसी को लेकर साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल को सजाया जा रहा है. मॉल के सीईओ का कहना है कि लॉकडाउन के बाद मॉल खोला गया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सैनिटाइजेशन और टेंपरेचर जांच के बाद ही मॉल में एंट्री दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details