दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में बड़ा उलटफेर, सचिव पद पर विपिन चौधरी ने मारी बाजी - सचिव पद विपिन चौधरी

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गये. वहीं नतीजे देर रात आये. सेक्रेटरी पद के लिए विपिन चौधरी ने बाजी मार ली है. वहीं, प्रेसिडेंट के लिए विनोद शर्मा ने जीत दर्ज की है.

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव
साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव

By

Published : Sep 18, 2021, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गये. वहीं नतीजे देर रात आये. इस बार चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. सचिव पद के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में थे. सेक्रेटरी पद के लिये धीर सिंह कसाना और रणधीर कुमार लाल में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी. वहीं, बड़ा उलटफेर करते हुए सेक्रेटरी पद के लिए विपिन चौधरी ने बाजी मार ली है. वहीं, प्रेसिडेंट के लिए विनोद शर्मा ने जीत दर्ज की है. वाइस प्रेसिडेंट विकास चौधरी बने हैं. ट्रेजरार की बात की जाए, तो रविंद्र भाटी ने जीत दर्ज की है. मेंबर ऑफ लाइब्रेरी के लिए त्रिभुवन राठी जीत चुके हैं.



बता दें कि साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे थे. मुख्य बात यह है कि इस बार सचिव पद के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में थे. जहां पर मौजूदा विजेता धीर सिंह कसाना फिर एक बार लड़ रहे थे. वहीं, उन्हें टक्कर देने के लिए सामने रणधीर कुमार लाल दिख रहे थे. वहीं, अप्रत्याशित नतीजे आने के बाद साकेत कोर्ट में ढोल नगाड़ों की आवाज गूंजने लगी. प्रेसिडेंट चुने गए विनोद शर्मा ने बताया कि वह काफी खुश हैं. उन्होंने जीत के लिये अधिवक्ताओं ने, उन पर भरोसा जताया है.

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन
साकेत बार एसोसिएशन में चुनाव के नतीजों को लेकर काफी गर्मजोशी का माहौल था. शाम को काउंटिंग शुरू हुई और देर रातनतीजे आए. नतीजे आने के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिला. विजेता प्रत्याशी झूमते हुए नजर आये. बता दें कि साकेत कोर्ट में शुक्रवार सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details