नई दिल्ली: राजधानी के महरौली इलाके में सामने आए श्रद्धा वॉकर मर्डर केस को लेकर लोगों में रोष है. सोशल मीडिया पर लोग आरोपी आफताब के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को साकेत कोर्ट ने पुलिस को आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे (Saket court allows narco test of accused) दी. इससे पहले पुलिस ने साकेट कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया था. वहीं बुधवार को पुलिस आफताब को मेडिकल टेस्ट के लिए एम्स लेकर पहुंची. साथ ही जांच के लिए पुलिस एक बार फिर आफताब के कमरे पर भी गई और घटनास्थल की जांच की. पुलिस सूत्रों का कहना कि आफताब जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में नार्को टेस्ट से कई राज खुल सकते हैं.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद स्पेशल सीपी और ज्वाइंट सीपी की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया है. इसमें ट्रैफिक पुलिस क्राइम ब्रांच स्पेशल स्टाफ सहित कई अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. बता दें कि अभी तक मृतक श्रद्धा के सिर को बरामद नहीं किया जा सका है और उसे खोजने के लिए टीम का प्रयास जारी है. बुधवार को आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट से नार्को टेस्ट कराने की इजाजत ली गई. इसके साथ ही महरौली के जंगल में आरोपी को लेकर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया. बताया जा रहा है कि आरोपी कई बार अपना बयान बदल चुका है और वह पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है.