नई दिल्ली:पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.1984 में दिल्ली के सुल्तानपुरी सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ दायर मामले के चश्मदीद गवाह जोगिंदर सिंह ने आज अपने बयान में पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि सज्जन कुमार ने भीड़ का नेतृत्व किया और उन्हें उकसाने का काम किया.
'पुलिस ने दर्ज नहीं किया FIR'
अपने बयान में जोगिंदर सिंह ने कहा किजब वे पुलिस के पास एफआईआर लिखवाने पहुंचेतो पुलिस नेसज्जन कुमार का नाम लिखने से इनकार कर दिया.जोगिंदर सिंह ने कहा कि उस दंगे में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी. पटियाला कोर्ट की डिस्ट्रिक्ट जज पूनम बांबा ने आज जोगिंदर सिंह का बयान दर्ज करने के बाद उनका क्रास एग्जामिनेशन करने के लिए 9 और 10 अप्रैल की तिथितयकी.
पिछले 7 मार्च को इस मामले की मुख्य गवाह चाम कौर का क्रास-एग्जामिनेशन खत्म हुआ.सज्जन कुमार एक दूसरे सिख विरोधी दंगों के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं.सज्जन कुमार ने 31 दिसंबर 2018 को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर किया था.