दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धूमधाम से निकाली गई साईं पालकी, आस्था में डूबे नजर आए श्रद्धालु - साईं यात्रा

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से सांई पालकी निकाली. यह साईं यात्रा कालकाजी से शुरू होकर डीडीए फ्लैट तक निकाली गई. जिसमें साईं पालकी पर तमाम श्रद्धालु फूल बरसाते हुए नजर आए.

Sai palanquin yatra in Kalkaji temple
साईं पालकी यात्रा

By

Published : Dec 19, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के कालकाजी में धूमधाम से श्रद्धालुओं ने साईं पालकी निकाली. गुरुवार के दिन भव्य तरीके से साईनाथ महाराज की पालकी सजाई गई, और तमाम भक्तों ने साईं की आराधना पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लेकर साईं यात्रा निकाली. इस दौरान तमाम श्रद्धालु साईं यात्रा में शामिल हुए और ढोल नगाड़ों के साथ इसे एक त्यौहार की तरह मनाते हुए नजर आए.

धूमधाम से निकाली गई साईं पालकी

भव्य तरीके से हुआ साईं पालकी का आयोजन
श्रद्धालु स्वप्न मिस्त्री ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से साईं यात्रा में शामिल हो रहे हैं और साईं पालकी निकालते आ रहे हैं. उनकी साईं में गहरी आस्था है और वह हर साल इस दिन को एक त्यौहार की तरह मनाते हैं और जाते हुए साल को साईं की आराधना के साथ विदा करते हैं.

श्रद्धालुओं ने लगाई साईं के जयकारे
यह साईं यात्रा कालकाजी से शुरू होकर डीडीए फ्लैट तक निकाली गई. जिसमें साईं पालकी पर तमाम श्रद्धालु फूल बरसाते हुए नजर आए, साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए जयकारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details