नई दिल्लीः सफदरजंग अस्पताल में एक 30 वर्षीय युवक को गलत सर्जरी कर विकलांगता की कगार पर पहुंचा दिया गया है. अपने पैरों पर चलकर स्पाइन की सर्जरी कराने के लिए अनिल रावत सफदरजंग अस्पताल गए थे. वहां सर्जन डॉक्टर दीपांकर ने की सर्जरी के 8 महीने बाद भी वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहे हैं. उनकी हालत पहले से भी काफी बदतर हो गई है.
'सर्जरी के बाद रावत की बिगड़ी हालात'
अनिल रावत पिछले एक साल से स्पाइनल प्रॉब्लम से जूझ रहे थे. एम्स में उनका इलाज चल रहा था. इसी बीच लॉक डाउन लग गया और उनका इलाज बीच में ही रुक गया. एम्स के डॉक्टर ने रावत को 26 मार्च 2020 को स्पाइन की सर्जरी की डेट दी थी, लेकिन 25 मार्च से लॉक डाउन लग गया और उनकी सर्जरी अनिश्चित काल के लिए टल गई. जब ज्यादा समस्या बढ़ गई तो सफदरजंग अस्पताल में दिखाया.
डॉ. दीपांकर ने उनकी स्पाइनल कॉर्ड की सर्जरी की तारीख 8 जून तय की और इसी तारीख को उनकी सर्जरी हो गई. सर्जरी के बाद डॉक्टर दीपांकर ने रावत को बताया कि वो एक महीने में ही अपने पैरों पर चलने लगेंगे, लेकिन 8 महीने बाद उनकी हालत पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है. पीडित अनिल रावत ने आरोप लगाया कि सर्जरी के समय डॉ. दीपांकर ने अच्छी क्वालिटी के स्क्रू लगाने के लिए लगभग डेढ़ से दो लाख का खर्च बताया. लेकिन डॉक्टर ने एक अनजान वेंडर से सस्ती क्वालिटी की स्क्रू लेकर उनके स्पाइनल कॉर्ड में लगा दिया.