नई दिल्लीः सफदरजंग अस्पताल के सर्वर पर भी नवंबर के मध्य में एक साइबर हमला हुआ था. हालांकि, इसके सर्वर को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा था. अस्पताल के डाटा को भी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, एम्स का सर्वर शनिवार को 11वें दिन भी ठप रहा. आशंका है कि एम्स से सर्वर से अधिक डाटा को हैक किया गया है. (Cyber attack on server of Safdarjung Hospital)
सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल ने कहा, "एक साइबर हमला हुआ था. हमारा सर्वर भी नवंबर में एक दिन के लिए डाउन हुआ था, लेकिन डेटा सुरक्षित रहा. इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा नियंत्रित किया गया था, जिस कारण अस्पताल का कामकाज पुनः सुचारू रूप से चालू हो सका."
शेरवाल ने बताया कि 14 नवंबर को अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कुछ कंप्यूटरों को लॉग इन करने में सक्षम नहीं हो रहे थे. इसके बाद इसकी जानकारी एनआईसी को दी गई. वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस साइबर अटैक का असर करीब 12 घंटों तक रहा और उसी दिन कामकाज पुनः बहाल हो गया.