दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साध्वी पद्मावती की हालत स्थिर, गंगा रक्षा एक्ट के लिए कर रहीं हैं अनशन - साध्वी पद्मावती एम्स में भर्ती

हरिद्वार के मातृसदन में गंगा रक्षा एक्ट बनाने की मांग को लेकर 65 दिनों से अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती की हालत काफी बिगड़ गई हैं. उन्हें सोमवार शाम को दिल्ली के एम्स में ग्रीन कॉरिडोर के जरिए भर्ती कराया गया. अभी भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं बताया जा रहा हैं.

sadhvi padmawati admitted in AIIMS during protest
साध्वी पद्मावती की हालत स्थिर

By

Published : Feb 18, 2020, 6:55 PM IST

नई दिल्ली:गंगा रक्षा एक्ट बनाने की मांग को लेकर 65 दिन पर आमरण अनशन में रही साध्वी पद्मावती की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें दिल्ली के एम्स में सोमवार शाम को भर्ती कराया गया था. अहम बात यह है कि डॉक्टरों की टीम लगातार उनके टेस्ट और इलाज कर रही है. साथ ही उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत अब पहले से भी ज्यादा स्थिर बनी हुई है.

साध्वी पद्मावती की हालत स्थिर

ग्रीन कॉरिडोर के जरिए लाया गया था एम्स

आपको बता दें कि साध्वी पद्मावती की अनशन के दरमियान तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत में सुधार ना होने के बाद पीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराने के आदेश दिए थे. इसके बाद उन्हें सोमवार शाम को एम्स में भर्ती करा दिया गया है.

फिलहाल साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ जाने के बाद जहां मातृसदन के अन्य संत लगातार निगरानी बनाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनका उपचार एम्स में चल रहा है. हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं और अभी तक कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details