नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो दिन शेष है और ऐसे में सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुटी है. गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक दत्त के समर्थन में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस को वोट देने की अपील की है.
सचिन पायलट ने कस्तूरबा नगर में साधा बीजेपी पर निशाना 'AAP- कांग्रेस की लड़ाई, बीजेपी दूर-दूर तक नहीं '
विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. लेकिन राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली के चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की लड़ाई है. बीजेपी इस चुनावी मैदान में कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है और आम जनता भी वोट नहीं देना चाहती.
कांग्रेस के हित में वोट करने की अपील
वहीं राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज गांव की चौपाल में समर्थन करने पहुंचे तो वहीं उन्होंने आम जनता से कहा कि हम आपके जमीनी मुद्दों पर काम करते हैं. इसलिए कांग्रेसी के साथ खड़े होकर वोट करें. उन्होंने मंच से सभी विरोधियों के लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस को वोट करें.
'कांग्रेस ने किया दिल्ली का विकास'
आपको बता दें कि कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में हुई सचिन पायलट की जनसभा के काफी संख्या में भीड़ उमड़ी और लोगों से सचिन पायलट ने कहा कि आज राजधानी दिल्ली में विकास कांग्रेस ने किया है और हम इस बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके फिर से दिल्ली को आगे बढ़ाएंगे. इसमें आप सब के सहयोग की बेहद जरूरत है, इसलिए आप 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट करें.
फिलहाल विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन में कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे, जहां पर उन्होंने अभिषेक दत्त के लिए वोट मांगे साथ ही उन्होंने दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाने के लिए आम जनता से समर्थन मांगा.