नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली स्थित गोविंदपुरी इलाके में आरडब्ल्यूए की टीम लगातार स्थानीय लोगों के मुद्दों को लेकर काम कर रही है. इसी कड़ी में इलाकी की गली नंबर-6 के बाहर अवैध पार्किंग को लेकर आरडब्ल्यूए ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से नो पार्किंग के साइन बोर्ड लगवाए हैं.
गोविंदपुरी: अवैध पार्किंग को खत्म करने के लिए RWA ने लगवाए साइन बोर्ड - साउथ दिल्ली पार्किंग समस्या
गोविंदपुरी इलाके की गली नंबर-6 में अवैध पार्किंग को रोकने के लिए आरडब्ल्यूए ने कदम उठाया है. गली के दोनों तरफ 'नो पार्किंग' के साइन बोर्ड तैयार करवाए हैं. जिससे लोग यहां पर अवैध रूप से पार्किंग ना करें.
गली नंबर-6 आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट मनजीत सिंह ने ईटीवी भारत को बताया की गली के बाहर कई लोग अवैध रूप से गाड़ियां पार्क करके मार्केट में चले जाते थे. जिसके चलते सड़क पर निकलने वाले वाहन और गलियों से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. यहां तक की और लोग अपने घरों तक नहीं जा पाते थे. जिसके बाद आरडब्ल्यूए ने दिल्ली पुलिस के सहयोग के साथ गली के दोनों तरफ 'नो पार्किंग' के साइन बोर्ड तैयार करवाए हैं. जिससे लोग यहां पर अवैध रूप से पार्किंग ना करें.
आसपास नहीं है कोई भी पार्किंग
इसके साथ ही गली नंबर-6 के निवासी अमरीक सिंह ने कहा कि कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी इलाके में आसपास कोई भी पार्किंग नहीं है. करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर कालकाजी इलाके में कई सालों पहले बनाई गई एक पार्किंग है, लेकिन वहां पर यहां से लोग इतनी दूर गाड़ी पार करने नहीं जाते. ऐसे में हम लोगों ने जो कुछ पार्क यहां बने हुए हैं. वहां पर गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था की हुई है, क्योंकि आसपास कोई भी पार्किंग नहीं है.