दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

90000 लोगों को खिला चुका हूं खाना: RWA प्रेसीडेंट - पीपीई किट की खबर

आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला का कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से लेकर 90000 लोगों को खाना खिला चुके हैं और पीपीई किट भी दे चुके हैं.

RWA President said I have fed 90000 people to eat in south delhi
90000 लोगों को खिला चुका हूं खाना

By

Published : May 20, 2020, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय के आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट हरदीप भल्ला ने कई लोगों को कच्चा राशन और पानी गरीब मजदूरों को खाना दिया. इनका कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से लेकर 90000 लोगों को खाना खिला चुके हैं और पीपीई किट भी दे चुके हैं.

90000 लोगों को खिला चुका हूं खाना



साथ ही उनका यह भी कहना है कि हम लोग एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों के लिए पीपीई किट भी दिए हैं और जो कि वेरीफाई किया गया है. उसे अस्पताल के डॉक्टर द्वारा लगातार यूज किया जा रहा है. हम लोगों को जैसे पता चलता कोई भूखा है, हम लोग तुरंत वहां पर खाना लेकर पहुंच जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details