दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत कुंज के जॉगर्स पार्क में किया गया आरडब्लूए की तरफ से पिकनिक कार्यक्रम - पिकनिक कार्यक्रम जॉगर्स पार्क वसंत कुंज

कोरोना महामारी के चलते लोग एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे और अपने घर में ही कैद थे. इसी को देखते हुए दिल्ली के संत कुंज इलाके के जोगर्स पार्क में आरडब्लूए की तरफ से एक पिकनिक रेजिडेंस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

RWA organized picnic program at Joggers Park in Vasant Kunj of South Delhi
जॉगर्स पार्क

By

Published : Feb 10, 2021, 1:08 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 8:21 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के जोगर्स पार्क में आरडब्लूए की तरफ से एक पिकनिक रेजिडेंस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन से लेकर बच्चें युवाओं ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में म्यूजिक कॉम्पिटिशन भी किया गया, जिसमें साउथ दिल्ली के ब्लू डॉलफिन बैंड ने म्यूजिक के साथ कार्यक्रम किया.

जॉगर्स पार्क में आरडब्लूए की तरफ से पिकनिक कार्यक्रम किया गया

वहीं आरडब्लूए की प्रेसिडेंट अमीना तलवार ने कहा है कि काफी दिनों से कोरोना महामारी के चलते लोग एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे और अपने घर में ही कैद थे. उन्होंने बताया कि जोगर्स पार्क में हमने इस पिकनिक का आयोजन किया. इसमें खाने पीने की स्टॉल भी लगाई गई और कई प्रोग्राम भी किए गए. वहीं इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंशिंग का भी खास ध्यान रखा गया और यहां पर लोगों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया.


ये भी पढ़ें:-वसंत कुंज में हसगुल्ला क्लब सीनियर सिटीजन को देगा ट्रेनिंग

उन्होंने कहा है कि यहां पर से हमारी सोसाइटी का बहुंत ही सुंदर पार्क है औऱ यहां पर आरडब्लूए की तरफ से समय समय पर कई प्रोग्राम कराए जाते हैं. लोगों को हम कोरोना से बचने के भी संदेश देते हैं, यहां आज इस कार्यक्रम में कई लोगों ने शिरकत की. इनमें बच्चें बुजुर्ग, व युवा, सबने इस पिकनिक का आनंद उठाया और हमारे यहां पर खाने पीने की भी स्टॉल लगाई गई थी. जिसमें डोसा, टिक्की , सहति कई स्टॉल लगाई गई.

Last Updated : Feb 10, 2021, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details