नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सबरन एनक्लेव भूटानी पार्क में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती और वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद सरिता फोगाट का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को आप पार्षद सरिता फोगाट को बताया.
वहीं, विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में हमारे पार्षद के हाथों में और भी ताकत होगी. जैसा कि केजरीवाल का विधायक, केजरीवाल का पार्षद, उसी प्रकार अब हमारी डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा किया है. हम इस भरोसे को बिल्कुल नहीं टूटने देंगे. क्षेत्र में साफ-सफाई से लेकर छोटी-मोटी समस्याओं का पूरी तरह से निदान किया जाएगा.
सफदरजंग एनक्लेव सेंट्रल पार्क A1 आरडब्ल्यू के प्रेसिडेंट पीपी सिंह ने बताया कि विधायक सोमनाथ भारती और हमारे इलाके के नवनिर्वाचित पार्षद सरिता फोगाट का आरडब्ल्यू ने स्वागत सम्मान किया. उम्मीद है कि जिस प्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से वादा किया, उसी क्रम में ये लोग क्षेत्र का विकास करेंगे. इलाके की साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे. अब तो दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है. इस बार हमारे विधायक और पार्षद भी आम आदमी पार्टी से हैं और मुख्यमंत्री भी आम आदमी पार्टी से हैं, तो हमें लगता है कि इस बार हमें कोई परेशानी नहीं होगी.