दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना कहर: सोशल मीडिया पर उड़ी बाजारों के बंद होने की अफवाह, जानिए क्या है सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अफवाह उड़ी है कि दिल्ली के चार बड़े बाजारों को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने बंद कराया है. इस अफवाह को सरोजिनी नगर मार्केट मिनी मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने खारिज किया.

Rumors of markets closing Delhi
कोरोना कहर

By

Published : Nov 30, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में जैसे जैसे कोरोना मरीजों की संख्या मे बेतहासा वृद्धि होती जा रही है. जिसको लेकर दिल्ली मे एक बार फिर लॉक डाउन लगने की अफवाह की चर्चा सोशल मिडिया पर खूब हो रही है. गृह मंत्रालय ने भी कल एक गाइड लाइन जारी की है जिसमे राज्य सरकारों के ये आदेश दिया है कि वो अपने राज्य में खुद सर्वे कर जहां जरूरत हो लॉकडाउन लगा सकते हैं.

बाजारों के बंद होने की अफवाह.

जिसके लिए उन्हें केंद्र से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. मगर कोवीड के गाइड लाइन का पूर्णतः पालन हो इसकी सुनश्चित वो खुद करेंगे. पिछले दिनों मे एक साथ कई त्योहार पर गए थे और लॉक डाउन के समय मे लोग अपने घरों मे बंद थे. तो अचानक दिल्ली के बाजारों मे भारी भीड़ हो गयी थी. जिसके बाद दिल्ली मे कोरोना के मरीजों में काफी वृद्धि दर्ज की गयी थी.

अब बाजारों मे उतनी भीड़ भार नहीं है. सरोजिनी नगर मार्केट मे तो हर इंट्री गेट पर हर आने वाले लोगों की टेम्प्रेचर जांच की जा रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा जगह जगह कोरोना से बचाव के लिए संदेश लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ है. साथ ही माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

दुकानदार भी सोशल डिस्टेन्स का पालन खुद कर रहे हैं और ग्राहकों को भी बोल रहे हैं, सेनिटाइजर रखे हुए हैं और जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें फ्री में मास्क भी दे रहे हैं. वहीं सिविल डिफेन्स के पचास वॉलेंटियर मार्केट में चारों तरफ घूमते हैं और लोगों को सोशल डिस्टेन्स और मास्क ठीक से पहनने की सलाह देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details