नई दिल्ली: दिल्ली पुलिसकर्मियों के परिवारों को रहने के लिए जो मकान दिये गए हैं वे बेहद जर्जर हालत में हैं. रविवार को हौज खास दिल्ली पुलिस आवासीय कॉलोनी में एक क्वार्टर की छत का पूरा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर गिर गया. इस हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर की पत्नी और उनके बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. लगातार शिकायत के बावजूद दिल्ली पुलिस फंड की कमी की वजह से इन मकानों का की रिपेयरिंग का काम नहीं करा पा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मकान की छत गिरने से 2 की मौत, 4 घायल
ये तस्वीर हौज खास के दिल्ली पुलिस आवासीय कॉलोनी की एक क्वार्टर की है. यहां रविवार तड़के सुबह छत का पूरा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर गिर गया. कमरे में दिल्ली पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटा सो रहे थे. तड़के सुबह लगभग पांच बजे एक हल्की सी आवाज से युवक की आंख खुल गई. उसने तुरंत अपनी मां का हाथ पकड़कर बेड से अलग खींचा. इतनी देर में छत का यह पूरा हिस्सा बेड के ऊपर गिर गया. अगर समय रहते उनकी आंख नहीं खुल पाती तो कोई अनहोनी हो सकती थी. बता दें पीटीएस कॉलोनी की पूरी बिल्डिंग जर्जर हालत में है. पूरी बिल्डिंग जगह-जगह से टूटी हुई है.