दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नौकर का विश्वासघात! मालकिन को बंधक बना घर कर दिया साफ - ईटीवी भारत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: घर का राजदार इतना बड़ा दगाबाज निकलेगा ये किसी ने सोचा नहीं था. उस पर पूरे परिवार ने भरोसा किया था. गाजियाबाद में फैक्ट्री मालिक के घर में डकैती की सनसनीखेज वारदात हुई है जिसमें उस शख्स ने अहम भूमिका निभाई जिस परिवार ने काफी भरोसा किया था.

गाजियाबाद में डकैती

By

Published : Feb 8, 2019, 10:45 AM IST


गाजियाबाद में 1 दिन में लूट और डकैती की दो वारदातें हुईं. पहली वारदात विजयनगर इलाके में हुई. लोग अभी उस वारदात को भूले भी नहीं थे कि लोनी इलाके के बलराम नगर से दूसरी वारदात सामने आई. यहां पर फैक्ट्री मालिक ऋषभ जैन के घर में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर 21 लाख रुपये की डकैती की गई है. घर में रखे कैश और गहने लेकर बदमाश फरार हो गए.

दो आरोपी गिरफ्तार हुए

गाजियाबाद में डकैती से सनसनी

पुलिस ने छानबीन की पता खुलासा हुआ कि इस घटना के पीछे घर के विश्वस्त नौकर का ही हाथ है. इसका खुलासा उस शख्स ने किया जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था. इसी ने पूरा राज उगल दिया. एसपी देहात अरविंद मौर्य का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. नौकर की भी गिरफ्तारी कर ली गई है. अब तक कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वारदात से सनसनी फैली
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक के बाद एक हुई इन दो वारदातों से इलाके में सनसनी फैल गई. सबसे हैरान करने वाली बात रही नौकर का वारदात में शामिल होना. लोगों के मन में ये सवाल घूम रहा है कि क्या घरेलू नौकरों को बिना पहचान के रखना सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details