दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Road: भारी बारिश से साकेत के पास 10 फीट सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला

दिल्ली में बारिश के चलते प्रेस एन्क्लेव मार्ग स्थित हौजरानी रेडलाइट के पास सड़क का एक हिस्सा करीब 10 फीट नीचे धंस गया. इसी कड़ी में यहां से गुजर रही दिल्ली नगर निगम की बस उसमें फंस गई.

साकेत के पास 10 फीट सड़क धंसी
साकेत के पास 10 फीट सड़क धंसी

By

Published : Apr 1, 2023, 9:17 AM IST

साकेत के पास 10 फीट सड़क धंसी

नई दिल्ली: दिल्ली के हौज रानी इलाके में उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जब एक डीटीसी की लो फ्लोर बस सड़क धसने से फंस गई. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ हैं. बस महरौली की तरफ जा रही थी, तभी हौज रानी रेड लाइट के पास बस गड्ढे में फंस गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा यहां सीवर डालने का काम किया गया था, जिसके बाद से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है.

बेमौसम बारिश से जलभराव की समस्या: दरअसल, राजधानी दिल्ली में बैमौसम बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या भी देखी जा रही है. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में मिट्टी के अंदर नमी आ गई, जिसकी वजह से सड़कें धंस गई हैं. ताजा मामला साकेत मॉल के पास का है, जहां बारिश के बाद सड़क 7 से 8 फीट धंस गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि चारों तरफ से बैरियर लगा दिए गए हैं और सड़क पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया और उसे देर रात तक निकाल लिया गया. बहरहाल, इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग या जल बोर्ड का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें:सीएम केजरीवाल देश विरोधी हैं, उनसे सतर्क रहने की जरूरतः मनोज तिवारी

दिल्ली सरकार की लापरवाही: देश की राजधानी में ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं. यह सब लापरवाही दिल्ली जल बोर्ड की बताई जा रही है. जल बोर्ड के लोग काम को सही तरीके से पूरा नहीं करते हैं. नतीजा ये होता है कि सीवर की वजह से सड़कें पूरी तरह धंस जाती है. गौरतलब है कि राजधानी में केजरीवाल सरकार की तरफ से सड़कों की सेफ्टी को लेकर तमाम बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. बावजूद उसके बार-बार ऐसे हादसे देखने को मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें:MCD Workers Contract: MCD कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को शैली ओबरॉय ने दी राहत, नहीं होंगे टर्मिनेट, सेवा बढ़ाने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details