नई दिल्ली: दिल्ली के हौज रानी इलाके में उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जब एक डीटीसी की लो फ्लोर बस सड़क धसने से फंस गई. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ हैं. बस महरौली की तरफ जा रही थी, तभी हौज रानी रेड लाइट के पास बस गड्ढे में फंस गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा यहां सीवर डालने का काम किया गया था, जिसके बाद से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है.
बेमौसम बारिश से जलभराव की समस्या: दरअसल, राजधानी दिल्ली में बैमौसम बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या भी देखी जा रही है. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में मिट्टी के अंदर नमी आ गई, जिसकी वजह से सड़कें धंस गई हैं. ताजा मामला साकेत मॉल के पास का है, जहां बारिश के बाद सड़क 7 से 8 फीट धंस गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि चारों तरफ से बैरियर लगा दिए गए हैं और सड़क पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया और उसे देर रात तक निकाल लिया गया. बहरहाल, इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग या जल बोर्ड का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.