दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CP अमूल्य पटनायक ने लॉन्च किया रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन - ट्रैफिक नियमों का पालन

ट्रैफिक पुलिस स्कूलों में रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन चलाने वाली है. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने इसकी जानकारी दी.

कमिश्नर अमूल्य पटनायक

By

Published : Oct 25, 2019, 5:27 PM IST

नई दिल्ली:ट्रैफिक पुलिस स्कूलों में रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन चलाने जा रही है. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि बच्चों को जागरूक करना सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वाले समय में यही बच्चे वाहन चलाएंगे.

कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने स्कूल रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन को लॉन्च किया

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने स्कूल रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन को लॉन्च किया. ये कैंपेन फरवरी महीने तक चलेगा. इस कैंपेन के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेगी.

2016 से किया जा रहा जागरूक

वर्ष 2016 से इस तरह से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. उद्घाटन के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने भी भाग लिया. विशेष आयुक्त ताज हुसैन ने इस मौके पर कहा कि ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाती है. इनमें से स्कूल रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन भी एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से सड़क हादसों में होने वाली मौत की संख्या में 18 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

'लाखों बच्चों को किया जागरूक'

इस साल 15 अक्टूबर सड़क हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या वर्ष 2018 के मुकाबले 239 कम हुई है. उन्होंने बताया ट्रैफिक पुलिस ने अब तक 1300 स्कूल में सात लाख से ज्यादा बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया है. इसके साथ ही 18 हजार शिक्षकों को भी जागरुक किया गया है.


बच्चों के जागरूक होने से आएगा सुधार
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना महत्वपूर्ण काम है. उन्होंने कहा कि बच्चे बड़ी आसानी से ट्रैफिक नियमों को समझते हैं. वो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए समझाते हैं. भविष्य में यही बच्चे दिल्ली की सड़कों पर वाहन चलाएंगे. इसलिए आने वाले समय में लोगों में ट्रैफिक नियमों का पालन अधिक देखने को मिलेगा.

प्रतियोगिता का होगा आयोजन

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के साथ ही लेक्चर, फैशन और मूवी के जरिए भी बच्चों को समझाया जाएगा. इसके अलावा आने वाले महीनों में विभिन्न छात्रों के बीच प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें जीतने वालों को आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details