नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रह रहे लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से इलाके में पानी नहीं आ रहा है. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए. महरौली से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को महिलाओं ने जाम कर दिया. कई घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.
महिपालपुर: पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने किया रोड जाम - कई महिनों से है पानी की समस्या
पानी की समस्या से परेशान लोगों ने महरौली से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. जिसके बाद कई घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया.
पानी की समस्या से लोग परेशान
कई महीनों से है पानी की समस्या
महिपालपुर इलाके में पानी की समस्या को लेकर महिलाएं सड़क पर उतर चुकी हैं. नवंबर के महीने में भी इनको पानी नहीं मिल पा रहा. महिलाओं का आरोप है कि पानी की शिकायत को लेकर उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के साथ-साथ दिल्ली सरकार को भी लिखित में शिकायत दी है. लेकिन कई महीनों से ये लोग सभी दफ्तरों के चक्कर लगा रहें हैं लेकिन पानी की समस्या जस की तस है.