नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में स्तिथ भाटी माइंस गांव की सड़क पिछले 30 वर्षों से दयनीय बनी हुई थी. इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यहां बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई लोग दुर्घटना में अपना जीवन खो चुके हैं. अब सड़क बनने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की है.
लोगों ने ली राहत की सांस
स्थानीय लोगों का कहना है पिछले 30 वर्षों से इस बदहाल सड़क ने पूरे गांव के लोगों का जीना दूभर कर रखा था. इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही आवाजाही करने में काफी समस्या बनी रहती थी.