दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाटी माइंस: 30 साल बाद बनी नई मुख्य सड़क, लोगों ने ली राहत की सांस - भाटी माइंस छतरपुर

पिछले 30 वर्षों बाद छतरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस गांव की जर्जर पड़ी मुख्य सड़क अब नई बनने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

Road built after 30 years in Bhati mines of Delhi
दिल्ली की भाटी माइंस में 30 साल बाद बनी सड़क

By

Published : Mar 2, 2021, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में स्तिथ भाटी माइंस गांव की सड़क पिछले 30 वर्षों से दयनीय बनी हुई थी. इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यहां बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई लोग दुर्घटना में अपना जीवन खो चुके हैं. अब सड़क बनने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की है.

दिल्ली की भाटी माइंस में 30 साल बाद बनी सड़क

लोगों ने ली राहत की सांस

स्थानीय लोगों का कहना है पिछले 30 वर्षों से इस बदहाल सड़क ने पूरे गांव के लोगों का जीना दूभर कर रखा था. इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही आवाजाही करने में काफी समस्या बनी रहती थी.

ये भी पढ़ें:-छतरपुर: भाटी माइंस की ओर जाने वाली सड़क बदहाल, लोग परेशान

लेकिन अब प्रशासन द्वारा इस सड़क को नया बनाया गया है. जिससे अब वह यहां से अच्छे से आवाजाही कर पा रहे हैं और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो गया है. इस सड़क के बनने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details