नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हादसे की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम के रेड लाइट के पास तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी और ब्रेजा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार के परख्च्चे उड़ गए. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
नशे में थे दोनों गाड़ी के चालक:डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 18 की रेड लाइट पर कोटला फ्लाईओवर की तरफ से एक तेज रफ्तार क्रेटा कार आ रही थी. क्रेटा कार चालक की पहचान इंद्रपुरी निवासी 31 वर्षीय केशव कोहली के तौर पर हुई है. दूसरी तरफ गेट नंबर 14 की तरफ से कोटला मुबारकपुर निवासी 32 वर्षीय सागर चौधरी अपनी ब्रेजा कार से तेज रफ्तार में आ रहा था. इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों के चालक ने शराब पी हुई थी.