दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरके पुरम पुलिस ने चोरी की दाे बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकल बरामद की है.

आरके पुरम पुलिस
आरके पुरम पुलिस

By

Published : Jul 8, 2022, 6:32 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकल बरामद की है. आरोपी की पहचान तरुण सोलंकी के रूप में हुई है. वह मूल रूप से आरके पुरम के सेक्टर छह का रहने वाला है.


साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरके पुरम में ऑटोमोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसीपी सुभाष चंद ने आरके पुरम थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जिसमें एसआई नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल नवीन, कॉन्स्टेबल शिवम चौधरी को शामिल किया गया. टीम काे तरुण सोलंकी के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़ेंःइंटरनेशनल एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी करनेवाला नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार

आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने जाल बिछाया और छापेमारी करते हुए तरुण सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की. जांच में यह भी पता चला कि तरुण के ऊपर पहले भी शस्त्र अधिनियम और डकैती के मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details