दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: आर के पुरम थाने की पुलिस ने गरीब बच्चों को बांटे मास्क और बर्गर - दिल्ली लॉकडाउन

लॉकडाउन के बीच आर के पुरम थाने की पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में पहुंचकर बच्चों के बीच बर्गर किंग की मदद से बर्गर बांटे. बर्गर खाने के बाद बच्चों के चेहरों की मुस्कुराहट देखने लायक थी.

rk puram police distribute mask and burger to slum children during lockdown
पुलिस ने गरीब बच्चों को बांटे मास्क और बर्गर

By

Published : Apr 26, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच काम ठप होने के कारण मजदूर और गरीब वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. इन लोगों की मदद करने के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी बीच दिल्ली पुलिस, दिल की पुलिस अभियान के तहत आर के पुरम थाने की पुलिस ऐसे लोगों की मदद कर रही है.

गरीब बच्चों को आर के पुरम पुलिस ने बांटे बर्गर

वहीं आर के पुरम की झुग्गी वाले इलाके में पहुंची पुलिस ने बच्चों को खाने के लिए बर्गर बांटे. साथ ही गरीब बच्चों को एहतियात के तौर पर मास्क बांटे गए. बर्गर किंग की मदद से पुलिस ने ये नेक काम किया.

बच्चों के चेहरों पर छाई खुशी

इन बर्गर को पाकर इन मासूम चेहरों पर एक अलग ही मुस्कुराहट देखने को मिली. क्योंकि, ऐसी मुश्किल घड़ी में जहां ढंग से 2 वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही, वहीं बर्गर ने बच्चों की जिंदगी में कुछ समय के लिए ही सही एक अलग ही खुशी ला दी है.


बच्चों ने की पिज्जा-बर्गर की डिमांड

आर के पुरम थाने के एसएचओ का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण रोज एक तरीके का खाना खाकर बच्चे इतने बोर हो गए थे कि उन्होंने खुद एसएचओ से कहा कि अंकल बर्गर या पिज्जा मिल जाता तो बहुत ही अच्छा लगता. बस फिर क्या था एसएचओ ने तुरंत बर्गर किंग से संपर्क किया और फिर उन्होंने भी दिल्ली पुलिस का सहयोग करते हुए झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए बर्गर भेज दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details