नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के आर के पुरम थाने की पुलिस टीम ने 7 साल से फरार एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया गया था. वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी अमित के रूप में की गई है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि एक आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट ने साल 2016 में एक मामले में अपराधी घोषित किया गया था. आरोपी जमानत के बाद रिहा होने पर कभी भी अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हुआ था. आरोपी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और जगह-जगह ठिकाने बदल कर रह रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने का काम आरके पुरम की थाने की पुलिस टीम को सौंपा गया था.
काफी छानबीन और जांच के दौरान आरोपी व्यक्ति की पहचान की गई और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा.
चोरी और स्नेचिंग करने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार
दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने घरों में चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आमिर खान के तौर पर की गई. आरोपी एक अपराधी है और उसके ऊपर सागर पुर थाने में पहले से स्नेचिंग, घरों में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 7 अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
स्पेशल स्टाफ ने दो शराब तस्कर को दबोचा
दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी के मामले में एक गोदाम पर छापेमारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ गोदाम से 1238 क्वार्टर देसी शराब और 36 बोतल बीयर की बरामद की है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह के रूप में की गई है. आरोपी राजेंद्र सिंह के उपर एनडीपीएस अधिनियम और उत्पाद शुल्क अधिनियम के 21 मामलों में दर्ज है, जबकि आरोपी जितेंदर के उपर पहले से ही 7 ममाले दर्ज है.
इसे भी पढ़ें:बाजितपुर में खूनी खेल में तब्दील हुआ पड़ोसियों का विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या