नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव के मद्देनजर प्रसार-प्रचार का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ बीजेपी CAA को भुनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है और वहीं आम आदमी पार्टी अपने किए कामों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी.
दक्षिणी दिल्ली में स्थित आरके पुरम विधानसभा की विधायक प्रमिला टोकस से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उनका कहना है कि वो अपने किए गए कामों को लेकर जनता के बीच में जाएंगी और कहेंगी कि अभी ये तो ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. आप हमें एक बार और चुनाव में जिताएं. जिससे जो बचे हुए काम है. हम उसे पूरा कर सके.
विधायक ऑफिस में लगता है जनता दरबार
उनका दावा है कि वे जनता के बीच रहती हैं. उनके घर पर सुबह से लेकर शाम तक जनता दरबार लगा रहता है. वे बताती हैं कि उनका ऑफिस सुबह 10:00 बजे खुल जाता है और उनके पति दोनों ऑफिस में रहते हैं. वैसे तो जनता दरबार चलने का टाइम सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक है, लेकिन उनके पास अगर स्थानीय लोग आते रहते हैं. तो चाहे 4:00 बज जाए या फिर 5 बिना सभी की समस्याओं को सुलझाएं हुए अपनी सीट से नहीं उठती हैं.