दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर के पुरम में किया गया सैनिटाइजेशन, विधायक ने साझा किया वीडियो - cm kejriwal

आम आदमी पार्टी से आर के पुरम की विधायक परमिला टोकल ने टवीट कर जानकारी दी है कि आर के पुरम विधानसभा कोयले की टाल वाला मोहल्ला बसंत गांव को सैनिटाइज किया गया है. सैनिटाइजेशन का ये काम मुख्यमंत्री सड़क सैनिटाइज ड्राइव के तहत किया गया है.

RK puram MLA parmila tokas
आर के पुरम में सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 26, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री सड़क सैनेटाइज ड्राइव चला रही है. जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सड़क सैनिटाइज ड्राइव के तहत आर के पुरम विधानसभा के इलाके में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया.

आर के पुरम में किया गया सैनिटाइजेशन

आम आदमी पार्टी से आर के पुरम की विधायक परमिला टोकल ने टवीट कर लिखा कि सीएम केजरीवाल की तरफ से मुख्यमंत्री सड़क सैनेटाइज ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत आर के पुरम विधानसभा कोयले की टाल वाला मोहल्ला बसंत गांव को सैनेटाइज किया गया है.

विधायक परमिला टोकस ने ट्वीट कर इलाके में चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान की जानकारी दी. साथ ही टवीट के जरिए एक सैनिटाइजेशन अभियान का एक वीडियो भी जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details