नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने भलस्वा डेयरी इलाके से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान लाडला उर्फ मोहम्मद लाडला के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी ऋषि राज सुरखपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी के ऊपर दिल्ली के विभिन्न थानों में अगल-अलग वारदातों में 28 से अधिक केस दर्ज हैं.
विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुख्यात गैंग के सदस्य लाडला के बारे में विशेष इनपुट प्राप्त हुआ. जिसके बाद इस जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. फिर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ज्वॉइंट सीपी एसडी मिश्रा ने क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल और एसीपी रमेश चंद्र लांबा की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर पंकज मलिक, रोहित कुमार, एसआई देवेंद्र कुमार, रुपेश बलिया, एएसआई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र परमानंद, गजेंद्र रतन सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश गुलिया और रविंदर को शामिल किया गया.
आरोपी लाडला पर 28 से अधिक केस दर्ज: क्राइम ब्रांच की टीम में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को भलस्वा डेहरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया उसके ऊपर लूट, डकैती, जबरन वसूली और हत्या जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह ऋषि राज सुरखपुरिया गुरु का सक्रिय सदस्य है और उसके साथ अवैध हथियारों की तस्करी में भी शामिल था. फिलहाल वह अपने साथियों संतोष, जीतू, लवकुश आदि के साथ मिलकर स्थानीय शराब तस्करों और सट्टेबाजों आदि को धमकाया करता था और उससे रंगदारी वसूल करता था.