नई दिल्ली:एम्स के ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन (ओर्बो) के मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर राजीव मैखुरी लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने राइड ऑफ लाइफ नाम से साइकिल यात्रा की शुरुआत की है, जिसमें कई लोग उनके साथ जुड़े. 2 अक्टूबर को जब राजीव मैखुरी की तबीयत ठीक नहीं थी, तो उनके एक मित्र ने साइकिल राइड की और इसे राजीव के जज्बे के लिए डेडिकेट किया.
अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए राइड फॉर लाइफ राजीव मैखुरी ने बताया कि अंगदान के लिए उन्होंने जो 500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का प्रण किया है, इसमें 400 किलोमीटर की यात्रा लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमने घोषणा की थी कि हमारी जितनी भी छुट्टियां होंगी, उन छुट्टियों के दिन हम साइकिल यात्रा के द्वारा दिल्ली एनसीआर में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
पिछले हफ्ते दो छुट्टियां थी. 2 अक्टूबर गांधी जयंती और रविवार. 2 अक्टूबर के दिन राजीव की तबीयत बिगड़ गई, ऐसे में वो साइकिल नहीं चला पाए.
राजीव ने बताया-
सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी मुहिम को प्रचारित-प्रसारित करते रहते हैं. कई लोग हमें फॉलो भी कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं मेरे सहपाठी जयवीर सिंह. ये गुरुग्राम में फोर्टिस हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं. 2 अक्टूबर को उन्होंने फोन करके मुझसे पूछा कि हम इस बार साइकिल कहां राइड करने जा रहे हैं. मैंने अपनी तबीयत के बारे में बताया तो डॉक्टर जयवीर सिंह ने मेरी जगह पर साइकिल यात्रा की.
उन्होंने गुरुग्राम के अंसल टाउन से इंडिया गेट तक 51 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की. इस यात्रा को उन्होंने अंगदान के लिए चलाई जा रही इस स्पेशल मुहिम राइड ऑफ लाइफ को डेडिकेट किया.
राजीव ने बताया कि मेरे मित्र डॉक्टर जयवीर सिंह की इस पहल से मुझे काफी हौसला मिला है. अगर मुझे कुछ हो जाता है और मैं इस साइकिल राइड को आगे जारी नहीं रख पाता हूं, तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इसे आगे भी जारी रख सकते हैं. "शो मस्ट गो ऑन". मुहिम बंद नहीं होनी चाहिए.