नई दिल्ली:पूरे विश्व में रेटिनोब्लास्टोमा (बच्चों में आंख का कैंसर) वीक मनाया जा रहा है. यह दुनियाभर में 14 मई से 20 मई तक मनाया जाता है. भारत में इस बीमारी को काफी कम लोग जानते हैं, इसलिए इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया जाता है. देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुरविज्ञान संस्थान (एम्स) के आर पी सेंटर में भी जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. क्या है यह बीमारी. किसको होती है यह बीमारी. क्यों होती है औऱ इसके क्या इलाज हैं. तमाम सवालों के जवाब यहां के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने विस्तार से बताया है.
कैंसर का नाम सुनते ही आदमी के पसीने छूटने लगते हैं. ये बीमारी जब बच्चों के आखों में हो तो इंसान निश्चित रूप से ज्यादा डर जाता है. ऐसे में लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है. समय से अगर आपको इसके लक्षण दिख जाए औऱ आप सही जगह इलाज के लिए पहुंच जाएंगे, तो इसका उपचार संभव है.
छः महीने से एक साल में इलाज सम्भव:एम्स के आर पी सेंटर के डॉक्टर प्रो. आर दादा औऱ डॉक्टर भावना चावला ने इसके बारे में विस्तार से बताया है. Retinoblastoma ये बीमारी पांच साल से कम उम्र के बच्चों मे होता है. सरल भाषा मे कहें तो ये आंखों का कैंसर होता है. इस बीमारी में जैसे कैंसर के लिए रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी इत्यादि होते हैं. उसी तरह Retinoblastoma के इलाज में भी होता है औऱ जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी होता है. 10 से 15 साल पहले तक इसका दवाई विदेशों से आता था, लेकिन अब ये भारत में ही निर्मित हो रहा है. समय रहते अगर इसका इलाज शुरू हो जाए, तो छः महीने से लेकर एक साल में इसका इलाज सम्भव है.