नई दिल्ली:संगम विहार में पिछले एक वर्ष से विकास के कार्य अच्छे हुए हैं, लेकिन इसकी धीमी रफ्तार को लेकर लोगों में काफी निराशा है और विधायक के प्रति काफी रोष है. रतिया मार्ग पर निर्माण कार्य चालू है. पूरी सड़क को कंक्रीट का बनाया जा रहा है. इसके लिए रोड पर मलबा डालने का काम किया जा रहा है.
लेकिन जहां पर यह काम नहीं हो पा रहा है. वहां बिन बरसात ही पानी जमा होने से लोगों को वहां से गुजरने में काफी तकलीफ हो रही है. सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि यहां अगर किसी को इमरजेंसी हो जाए और एंबुलेंस को बुलवाना पड़े, तो यहां एंबुलेंस नहीं आ सकती.
संगम विहार की हालत खस्ताहाल
संगम विहार के निवासी नकुल शर्मा ने बताया कि रतिया मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है. लोगों को ड्यूटी जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं अगर किसी आदमी की तबीयत खराब हो जाए, तो इस रास्ते से होकर उन्हें तत्काल अस्पताल तक नहीं पहुंचा जा सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि आज मेरी 24 साल की उम्र है और मेरा एक बेटा भी हो गया है. लेकिन हम अपने बचपन से देखते आ रहे हैं कि संगम विहार की हालत बेहद खराब है. अभी तक तो संगम विहार की हालत सुधरी नहीं है, अब पता नहीं कब तक सुधरेगी.
काम की निरंतरता नहीं
नकुल ने बताया कि हालांकि रतिया मार्ग पर निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन काम में निरंतरता नहीं है. एक गली बना रहे हैं, तो उसका काम अधूरा छोड़कर दूसरे गली में काम करना शुरु कर दिए. वहां का काम खत्म हुआ नहीं कि किसी तिसरी गली में काम शुरू कर दिया. जब तक पहली गली बन कर तैयार हो जाएगी, तब तक तीसरी गली फिर से खराब हो जाएगी.ट