नई दिल्ली:दक्षिणी जिले के डिफेंस कॉलोनी स्थित पुलिस कॉलोनी में पिछले 4 महीने से सीवर लाइन जाम है. जिसकी वजह से सीवर का गंदा पानी आवेरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर बह रहा है. कॉलोनी में रहने वाले लोग इससे काफी परेशान हैं, उन्हें आने-जाने में भी काफी दिक्कत और परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस सीवर के साथ ही पीने का पानी भी गंदा आ रहा है. मालूम हो कि पुलिस कॉलोनी में दिल्ली पुलिस का परिवार रहता है. पुलिस के जवान पूरे दिन सड़क पर खड़े होकर दिल्ली वासियों की सुरक्षा का ध्यान रखते है, लेकिन उनके ही परिवार का ध्यान रखने वाला कोई नहीं है. इस समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने कई बार संबंधित प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई.
दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड एसआई और आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह ने बताया कि वह पुलिस कॉलोनी में 12 ब्लॉक में करीब 132 क्वार्टर बने हुए है. सुल्तान सिंह ने बताया कि यह कॉलोनी 1969 में बनी थी, यहां सभी क्वार्टर में पुलिस के परिवार के लोग ही रहते हैं. पिछले चार महीने से यहां सीवर जाम पड़ा है, जिसके कारण सीवर ओवरफ्लो हो गया है और उसके अंदर का गंदा पानी बाहर बहता है. सीवर से बाहर निकल रहे गंदे पानी से गंदी बदबू आती है और यहां पर 1 मिनट भी खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं अन्य कॉलोनियों में बच्चों के खेलने के लिए अच्छे-अच्छे पार्क बने हुए हैं, लेकिन यहां पर कोई पार्क भी नहीं है. इतनी समस्या के बाद भी यहां लोग मजबूरी में रह रहे हैं.