दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: नसीरपुर हरिजन बस्ती में पीने की पाइपलाइन में गंदा पानी मिलने से गुस्साए लोग

द्वारका नसीरपुर हरिजन बस्ती में पानी की लाइन चालू नहीं हुई है. कुछ लाइन चालू हुई है. उस लाइन में सीवरेज का गंदा पानी मिलने से लोगों के घरों में काला पानी आता है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई महीनों से घर के किचन में सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है.

Residents angry getting dirty water
गंदा पानी मिलने से निवासी परेशान

By

Published : Sep 2, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा मंगलापुरी वार्ड के नसीरपुर हरिजन बस्ती में लोगों के घरों में कई महीनों से शुद्व पानी में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स हो कर आ रहा है. कॉलोनी के लोग मोल का पानी खरीदने पर मजबूर हो गए है.

गंदा पानी मिलने से निवासी परेशान

बदबूदार काले पानी से परेशान स्थानीय निवासी विधायक और जल बोर्ड अधिकारियों को भी शिकायत दे चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. कोरोना काल में काले पानी की शिकायत दी, लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हुई.



जल बोर्ड से लिखित शिकायत दी, समस्या जस की तस


द्वारका नसीरपुर हरिजन बस्ती में पानी की लाइन है जो कभी चालू नहीं हुई है. कुछ लाइन चालू हुई है. उस लाइन में सीवरेज का गंदा पानी मिलने से लोगों के घरों में काला पानी आता है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई महीनों से घर के किचन में सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है. पानी का टैंकर खरीद कर पानी लेना पड़ रहा है. पानी टैंकर पर काफी झगड़ा होता है.

निवासियों का कहना है कि पानी भरने को लेकर विधायक विनय मिश्रा और जलबोर्ड के अधिकारियों को लिखित शिकायत दे चुके है. कॉलोनी के लोग गंदे पानी की वजह से बीमार होने लगे है. मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री, विधायक, जल बोर्ड को शिकायत दी. फिर भी कॉलोनी में शुद्ध साफ पानी नहीं पहुंचा.


विधायक ने दी सफाई


द्वारका विधानसभा के AAP विधायक विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि नसीरपुर हरिजन बस्ती में 6 महीने से नहीं 15 दिनों से पानी की सप्लाई की दिक्कत आई है. इलाके में सड़क के बीच में पानी की पाइप लाइन डली है. रोड पर अधिक जाम लगने से पानी की लाइन बैठ गई है. जलबोर्ड के एक्शन और जेई को बताया गया है. जल्द ही हरिजन बस्ती में शुद्ध साफ पानी लोगों को मिलेगा. जल्द ही हर घर में शुद्ध पानी पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details